गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह से बिहार में शराब की तस्करी, उत्पाद विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 120 पेटी शराब बरामद

Share This News

गिरिडीह के गावां में उत्पाद विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां बाइपास रोड़ में संचालित सरकारी शराब दुकान के बगल में एक टाइल्स गोदाम से भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप को बरामद किया है।

उत्पाद विभाग ने इस अभियान में गोदाम के अंदर से 100 पेटी और एक ब्रेजा कार से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वहीं सरकारी काउंटर के सेल्समैन सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

उत्पाद विभाग के अनुसार यहां से शराब तस्करी के लिए भेजा जा रहा था। उत्पाद विभाग और पुलिस के टीम ने मौके पर से शराब तस्करी करने के आरोप में गावां निवासी बबलू साहा, सरकारी शराब के सेल्समैन हीरा सिंह और प्रिंस सिंह को हिरासत में लिया गया है।

उत्पाद दारोगा रविरंजन ने बताया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को यह लगातार सूचना मिल रही थी गिरिडीह के गावां से शराब बिहार भेजी जा रही है। इसके बाद पूरी रणनीति से शुक्रवार को छापा मारा गया।