कानफोडू पटाखे की आवाज निकाल कर हेकड़ी दिखाने वाले बुलेट बाइक के खिलाफ गिरिडीह यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। बता दें कि गिरिडीह यातायात पुलिस ने बड़ा चौक के पास रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक में रेट्रो साइलेंसर का इस्तेमाल करने पर बाइक को जब्त कर लिया है।
एयर पॉल्यूशन के तहत बाइक ऑनर का 14 हजार पांच सौ रुपय का तगड़ा चालान थमाते हुए रेट्रो साइलेंसर हटाने का भी निर्देश दिया है।
बता दें कि जिले के सभी प्रखंडों के चौक चौराहों पर रेट्रो साइलेंसर वाली बाइक से स्टाइल मारते हुए दो चार युवा देखने को मिल ही जायेगें। हालांकि ऐसे बाइकर्स ज्यादातर कॉलेजों के आस पास भटकते देखे जा सकते हैं।
ऐसे साउंड वाले बाइक पर दो या तीन युवक सवार होकर एक्सीलेटर झाड़ते हुए निकलते हैं। वहीं शहर में रात के वक्त ये युवा जहां शहर में प्रमुख मार्ग पर हुड़दंग मचाते हैं। ऐसे में अब यातायात पुलिस ने कार्रवाई कर कड़ा संदेश दिया है।