लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनजर गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने सुरक्षा – व्यवस्था को लेकर शनिवार की रात को शहर के विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंट में छापेमारी अभियान चलाया.
इस दौरान कई होटल और रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पी रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया गया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप का माहौल उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते होटल और रेस्टोरेंट में अवैध रूप से बैठ कर शराब पी रहे लोग निकल कर भागने लगे.
इस बाबत नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि होली और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर शहर के विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंट में छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस दौरान कई होटल संचालक और रेस्टोरेंट संचालकों को अवैध रूप से लोगों को बैठकर शराब पिलाने को लेकर डांट – फटकार भी लगाई गई. साथ ही निर्देश दिया गया किसी भी सूरत में होटल और रेस्टुरेंट में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा न लगे इसका विशेष रूप से ध्यान रखें.