गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर में दहेज के लोभियों ने एक गर्भवती महिला को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर मृतिका यासमीन खातून का पति हसनैन अंसारी और उसके पिता कलीम अंसारी मौके पर से फरार हो गए।
दोनों बाप बेटा भागने की फिराक में मधुपुर स्टेशन पहुंचे थे, जहां से पचम्बा पुलिस ने आरपीएफ के सहयोग से दोनों को दबोच लिया। घटना 28 मार्च की रात की बताई जाती है। इस संबंध में मृतिका के भाई भरकट्टा थाना क्षेत्र के बलिया निवासी मिस्टर अंसारी के आवेदन के आधार पर पचम्बा थाना में कांड संख्या 39/24 के तहत पति हसनैन अंसारी, ससुर कलीम अंसारी और सास एवम ननद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दिए गए आवेदन में भाई ने यासमीन के ससुराल वालों पर दो लाख रुपए दहेज के रूप में नहीं दिए जाने के कारण उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में बताया गया कि यासमीन खातून की हत्या के बाद उसका पति और ससुर दोनो घर से भाग गया था।
मगर मामले की गंभीरता को देखते हुए पचम्बा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव ने त्वरित अनुसंधान शुरू किया और दोनों बाप बेटे को छापेमारी कर दबोच लिया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा एसआई सोनू कुमार वर्मा, एएसआई कृष्ण चंद्र सिंह, राजीव कुमार सिंह, हवलदार रामदेव यादव, आरक्षी सुरजीत कुमार सिंह शामिल थे।