गिरिडीह झारखण्ड

सर जे सी बोस बालिका विद्यालय में नवी कक्षा में नामांकन का सूची जारी, विद्यालय में उमड़ी छात्राओं की भीड़

Share This News

गिरिडीह। शहर के सर जे सी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में शनिवार को उत्सव का माहौल रहा। विद्यालय प्रांगण में छात्राएं और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मौका था विद्यालय में कक्षा नवम में नामांकन प्रवेश परीक्षा और सी बी एस ई नवम और ग्यारहवीं की परीक्षा के परिणाम घोषणा का।

इस अवसर पर कक्षा नवम में नामांकन सूची देखने के लिए छात्राओं और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। बताया गया कि नवम कक्षा में नामांकन के लिए 200 छात्राओं का मेघा सूची जारी किया गया। जिनमें चयनित छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं था।

इधर नवी और ग्यारहवीं की परीक्षा का परिणाम घोषणा के लिए विद्यालय में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के साथ उनके अभिभावक उपस्थित हुए। इस अवसर पर उत्तीर्ण छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने छात्राओं की हौसला अफजाई की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर प्राचार्य के द्वारा नामांकन के लिए पहुंची छात्राओं को चॉकलेट खिलाया गया। प्राचार्य ने सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बेहतर ढंग से पढ़ाई करने की नसीहत दी।