गिरिडीह झारखण्ड

रामनवमी को लेकर हुई महावीर सेवा समिति की बैठक, पूजा कमिटी का हुआ गठन

Share This News

गिरिडीह. रामनवमी में अब कुछ ही दिन शेष बचा है. ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ रामनवमी मनाने को लेकर विभिन्न पूजा समितियों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है.

इसी कङी में गुरूवार की रात को कचहरी चौक स्थित महावीर मंदिर में महावीर सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पूजा समिति के सदस्यों के अलावे आस-पास के मुहल्ले के कई लोग शामिल हुए.

बैठक में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ रामनवमी मनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे बैठक में पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस बार रामनवमी के पूर्व मंगलवार को शहर में महावीर मंदिर से भव्य मंगल यात्रा निकाली जायेगी. बैठक में इसके अलावे मंदिर के रंग-रोंगन, लाईटिंग के अलावे अखाङा कमिटियों को सम्मानित करने पर भी विस्तार से चर्चा की गयी.

बैठक में पूजा के सफल आयोजन को लेकर कमिटी का भी गठन किया गया, जिसमें त्रिभुवन दयाल को संरक्षक, सतीश कुन्दन अध्ध्यक्ष, बिनोद कुमार शर्मा उपाध्यक्ष और मनोज कुमार मुन्ना को सचिव बनाया गया. हबलू गुप्ता को कोषाध्यक्ष, नितेश कांधवे को सह कोषाध्यक्ष, रंधीर विश्वकर्मा को लाइसेंसी तथा मुख्य कार्यकारिणी सदस्य दिनेश अग्रवाल चुने गए. इसके अलावे 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया. झांकी प्रभारी के रूप में छोटू विश्वकर्मा, नीतीश आनंद और उदय राय का चयन किया गया. बैठक में शिलधर प्रसाद, किशोर राय, राजन सिन्हा, अमित तर्वे, पिंटू तर्वे, दीपक गुप्ता, अरुण राम, संजय राम के अलावे कई लोग मौजूद थे.