गिरिडीह झारखण्ड

मोंगिया नेशनल बॉलीबॉल अकेडमी में अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

Share This News

गिरिडीह। मोंगिया नेशनल बॉलीबॉल अकेडमी में अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह आयोजित कर मनाया गया। समारोह बतौर मुख्य अतिथि मोंगिया ग्रुप के निदेशक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया उपस्थित थे। इस अवसर पर मोंगिया बॉलीबॉल अकेडमी में आधुनिक टीम का उद्घाटन भी किया गया।

समारोह में डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि पूरे विश्व भर में विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 6 अप्रैल 2014 को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा मान्यता मिलने के बाद हुई थी।

जबकि पहली बार 23 अगस्त 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि अकेडमी में यह उत्सव मनाया जा रहा है।

कहा कि आने वाले समय में भी मोंगिया अकेडमी में हर साल अंतरराष्ट्री खेल दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। मौके पर एमएनभीए जयदीप सरकार, राकेश कुमार, बलविंदर सिंह मोंगिया, हरिंदर सिंह मोंगिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।