Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह। जिला के सरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़ छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग के अस्पताल के चिकित्सक रमापति पर छेड़ छाड़ और इलाज के दौरान आपत्तिजनक हरकत करने का आरोप लगाया है।

घटना को लेकर नाबालिग के परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चिकित्सक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। इधर घटना की सूचना पाकर एसडीओ बिपिन दुबे अस्पताल पहुंचे और नाबालिग से घटना के बारे में जानकारी ली।

एसडीओ द्वारा नाबालिग से पूछताछ के बाद बताया गया कि इलाज के दौरान चिकित्सक का मंसूबा ठीक नहीं देख कर छात्रा ने विरोध किया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कारवाई करने की बात कही।

घटना की सूचना पाकर सरिया जिला परिषद सदस्य अनूप पांडेय, भाजपा नेत्री रजनी कौर जेएमएम नेता त्रिभुवन मंडल, माले नेता भोला मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत मंडल अस्पताल पहुंचे और घटना की निंदा की। मौके पर जनप्रतिनिधियों ने कहा की चिकित्सक को ईश्वर का रूप माना जाता है। मगर एक चिकित्सक द्वारा इस प्रकार का शर्मनाक कृत्य बेहद निंदनीय है। ऐसे चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी कारवाई बहुत जरूरी है।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version