गिरिडीह झारखण्ड

उत्क्रमित उच्च विद्यालय महेशलुंडी के दो शिक्षकों पर अभिभावक ने लगाया कर्तव्यहीनता का आरोप

Share This News

गिरीडीह। पपरवाटांड़ जिला समाहरणालय के पीछे स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय महेशलुंडी के दो शिक्षकों पर कर्तव्यहीनता का आरोप लगाते हुए एक अभिभावक ने उपायुक्त को आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की है। अभिभावक कन्हैया सिंह ने विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र दास और पौलुस टुडू पर वार्षिक परीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में उपायुक्त को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 04 अप्रैल को विद्यालय में वार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा 2 के छात्रों के लिए प्रश्न पत्र कम पड़ गया था।

विद्यालय से दोनों शिक्षक प्रश्न पत्र लाने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड़ जाते हैं। बेलाटांड़ विद्यालय से प्रश्न पत्र ले कर दोनों शिक्षक महेशलुंडी विद्यालय लौटने की बजाए किसी प्रतिष्ठान में रुक जाते हैं और वहां बैठ कर खाने पीने में समय व्यतीत करने लगते हैं। जबकि विद्यालय में परीक्षा का संचालन सुबह 9.30 बजे से आरम्भ हो जाता है मगर दोनों शिक्षक लगभग सवा दस बजे तक विद्यालय से बाहर प्रतिष्ठान में बैठे रहते हैं।

कन्हैया सिंह का कहना है कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति शिक्षकों की लापरवाही उनकी कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षक पठन पाठन कार्य के प्रति भी गंभीर नहीं है और उन्हें बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है।

जिससे इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। उन्होंने इस गंभीर विषय पर उपायुक्त से जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग की है। बताया कि इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय को मेल कर अवगत कराया गया है।