गिरिडीह झारखण्ड धर्म

रामनवमी का उत्साह चरम पर, हनुमान का वेश धारण कर बाइक से घूम रहा रामभक्त

Share This News

गिरीडीह। रामनवमी को लेकर हनुमान भक्तों का चरम उत्साह पर है। रामनवमी की तैयारी जोरों शोर से चल रही है। विभिन्न स्थानों पर अलग अलग झांकियां और जुलूस की तैयारी की जा रही है। रामनवमी के अवसर पर गिरीडीह में एक ऐसा हनुमान भक्त देखा गया जो हनुमान का रूप धारण कर अलग अलग शहरों का भ्रमण कर रहा है।

बोकारो का रहने वाला दीपक कुमार सिंह रामभक्त हनुमान का वेश धारण कर बाइक से एक शहर से दूसरा शहर घूम रहा है। दीपक ने बताया कि 15-16 वर्ष की आयु से वह रामनवमी के अवसर पवन पुत्र हनुमान का रूप धारण कर भ्रमण कर रहे हैं।

बताया कि वर्तमान में उनकी उम्र 55 वर्ष लगभग है। वह हर साल रामनवमी में हनुमान जी का रूप धारण कर भ्रमण करते हैं। विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए वह गिरीडीह पहुंचे हैं।