Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में पारा पहुंचा 44 पर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Share This News

गिरिडीह। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से जन जीवन बेहाल हो गया है. तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. गिरिडीह का तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया है. धरती तप रही है और गर्म लहर वाली हवा लोगों को झुलसा रही है.

बढ़ते तापमान के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. सुबह 10 बजे के बाद से सड़के वीरान और सुनसान होने लगती है. गर्म हवा के थपेड़े और लू से बचने के लिए लोग अपने अपने घरों में दुबकने लगे हैं. जरूरी कामों से लोग घर से बाहर निकल रहे हैं तो पूरी सावधानी के साथ.

भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से इंसानों के अलावा पशु पक्षियों का भी बुरा हाल है. मौसम के तल्ख तेवर के कारण दिन भर शहर की सड़कें और बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है. बाहर निकलने के लिए लोग शाम ढलने का इंतजार करते हैं. धूप की तपिश कम होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और सड़कों पर लोगों की चहलकदमी देखने को मिल रही है.

Exit mobile version