गिरिडीह झारखण्ड

असामाजिक तत्वों ने टायर गोदाम में लगाई आग, इलाके में मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

Share This News

गिरिडीह शहरी के पचम्बा थाना के पीछे बाजार समिति के समीप स्थित संकट मोचन नामक टायर दुकान के गोदाम में आज दोपहर कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इतना ही नहीं टायर में आग लगने के बाद आग की लपटें और धुंआ पूरे शहर में उठने लगी.

ऊंची – ऊंची आग की लपटें ओर धुंआ देख कर लोग काफी डर गया. हालांकि जैसे ही आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी तो तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. टायर का यह गोदाम बाजार समिति के समीप स्थित एक खाली पड़े मैदान में बनाया गया था जंहा काफी संख्या में टायर जमा कर रखा गया था.

बताया गया कि एक टायर में लगने के आग धीरे – धीरे अन्य टायर में लग गई जिसके बाद आग पूरी तरह से फैल गया, आग लगने के बाद आस – पास के घरों के लोग घरों से बाहर निकल गए. बताया गया कि अगलगी की इस घटना में करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है.