Site icon GIRIDIH UPDATES

सर जे सी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में इंटर हाउस सेमिनार का आयोजन

Share This News

गिरिडीह। वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर सर जे सी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में इंटर हाउस सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्पीच, पोस्टर मेकिंग, डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय में गठित छह हाउस के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और संबंधित विषय पर प्रकाश डाला। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां है। जिस प्रकार एक मां अपने बच्चो के सभी आवश्यकता का ध्यान रखती है, उसी प्रकार पृथ्वी हमारी आवश्यकता और जीवन की तमाम सुविधाओं को उपलब्ध कराती है।

मगर वर्तमान समय में हम अपने क्रिया कलापों से पृथ्वी को प्रदूषित कर रहे हैं। जबकि एक संतान की तरह हमें भी पृथ्वी स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और हरा भरा रखने की जरूरत है। उन्होंने छात्राओं से पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त रखने की सीख दी। कार्यक्रम के आयोजन में सीसीए प्रभारी राकेश कुमार और मेंटर मोहम्मद अख्तर अंसारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जबकि कार्यक्रम में विद्यालय सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Exit mobile version