श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर गिरिडीह के विभिन्न मंदिरों में आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर के बड़ा चौक स्थित श्री रामजानकी महावीर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।
पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम और बजरंगबली के नारो से गूँजमान होता रहा। इस दौरान हनुमानजी की विशेष पूजा का आयोजन किया गया सुबह में रुद्राभिषेक के पाठ के साथ हनुमानजी का दूध से अभिषेक किया गया जिसके बाद हवन और आरती की गई।
वहीं शाम को एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भंडारे का प्रसाद खाया।