रांची के होटवार में मृत पाए गए चिकेन के सैंपल रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद सभी जिले को अलर्ट किया गया है।
राज्य सरकार ने पशुपालन पदाधिकारी को इसको गंभीरता से लेते हुए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद पूर्वी सिंहभूम के पशुपालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को अलर्ट कर दिया गया है।
इसके लिए पोल्ट्री फार्म पर नजर रखी जा रही है। पोल्ट्री फार्म से चिकेन के खून के नमूने लिए जा रहे हैं, ताकि बर्ड फ्लू का पता लगाया जा सके।