गिरिडीह झारखण्ड

लोकसभा चुनाव और गांडेय विधानसभा उप चुनाव के नाम निर्देशन को लेकर डीसी और एसपी ने की प्रेस वार्ता

Share This News

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव और गांडेय विधानसभा उप चुनाव के नाम निर्देशन को लेकर समाहरणालय के सभागार कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी सह-उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर नामांकन संबंधी जानकारी साझा की गई।इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव पांचवे चरण में मतदान किया जाना है।कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 03 मई 2024 है।

04 मई 2024 तक स्क्रूटनी और नाम वापस लेने की अंतिम तारिख 06 मई 2024 तक है। उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार से नाम निर्देशन का कार्य प्रारंभ हो गया है। उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 03 मई तक का समय होगा।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है। चुनाव को लेकर सभी तरह की तैयारी कर ली गई है।भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है। एसपी ने बताया पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जिले के सटे हुए इलाकों में भी लगातार भ्रमण किया जा रहा है। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। चुनाव में डिस्टरबेंस करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कारवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है।