गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली ने शनिवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस क्रम में उन्होंने गांडेय के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की। जनसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने झारखंड में एक भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की।

लोगों ने कहा कि झारखंड में अल्पसंख्यक समुदाय कि आबादी 18% है। मगर इंडिया गठबंधन की तरफ से एक भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों ने इस बात के विरुद्ध चुनाव में अपने क्षेत्र में नेताओं का विरोध करने की बात कही।

इस सम्बन्ध में जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने लोगों की नाराजगी को जायजा ठहराते हुए कहा कि राज्य के 14 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट पर अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवार को टिकट नहीं देना न्यायपूर्ण फैसला नहीं है। इस कारण अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों में जबरदस्त नाराजगी है।उन्होंने इंडिया गठबंधन के आलाकमान से अनुरोध पूर्वक इस मामले पर फिर से विचार करते हुए निर्णय लेने की बात कही।