Site icon GIRIDIH UPDATES

विधि लिपिक संघ गिरिडीह का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न

Share This News

झारखंड विधि लिपिक महासंघ से निबंधित विधि लिपिक संघ गिरिडीह का संपन्न हुए द्विवार्षिक चुनाव में पुनः अध्यक्ष पद पर राम मोहन पाण्डेय एवं सचिव पद पर मो निजामुद्दीन विजय हुए। शेष पदों पर निर्विरोध रूप में विजय हुए चुनाव की पूरी प्रक्रिया महासंघ के प्रमुख महासचिव प्रशांत बनर्जी की देखरेख एवं उपस्थिति में चुनाव पदाधिकारी जयदेव प्रसाद यादव एवं चुनाव पदाधिकारी प्रशासन मो शेर अली गब्बर ने कराया।

शनिवार 27 अप्रैल को गिरिडीह बार संघ सभागार में संपन्न हुआ चुनाव में कुल 187 मतदाता सदस्यों में 159 मतदाता सदस्यों ने अध्यक्ष एवं सचिव पद पर हुए चुनाव में मतदान किया। दो सदस्यों की मृत्यु हो गई है, जबकि 26 सदस्य अनुपस्थित रहे।

अध्यक्ष में राममोहन पांडे को 82 एवं प्रयाग यादव को 75 मत मिले, श्री पांडे सात मतों से विजय रहे जबकि सचिव पद पर मोहम्मद निजामुद्दीन को 136 एवं मो कैसर इमाम कुरैशी को 22 मत मिले मोहम्मद निजामुद्दीन ने 114 मतों से विजय रहे। इस प्रकार सत्र 2024-26 के लिए विधि लिपिक संघ गिरिडीह का संपूर्ण पदाधिकारीयों की सूची इस प्रकार है।

अध्यक्ष राम मोहन पाण्डे, उपाध्यक्ष साहिल राज, सचिव मो निजामुद्दीन, सह सचिव अरविंद चौधरी एवं केदार प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष रामदेव यादव, अंकेक्षक टिकैत यादव, कार्यालय सचिव हरिहर महतो। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। सदस्यो एवं उम्मीदवारों का पूर्ण सहयोग से चुनाव शांति के साथ सम्पन हुआ और सभी को बधाई दिया गया।

Exit mobile version