गिरिडीह के गावां प्रखंड के पांच पंचायतों का प्यास बुझाने वाला ग्रामीण जलापूर्ति योजना ठप पड़ गया है। महज 5 से 10 मिनट ही उपभोक्ताओं को पानी मिल रहा है। इससे गावां बाजार सहित अन्य पंचायतों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है।
मंगलवार को यहां के ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय के सामने हाथ में बाल्टी और बर्तन लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पीईएचडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित जिप सदस्य पवन चौधरी ने कहा कि पूरा क्षेत्र घोर पेयजल संकट से जूझ रहा है। इस गर्मी में नदी, तालाब व कुंआ सुख गया है। वहीं अधिकांश चापानल भी खराब पड़ा है।
गावां जलापूर्ति से इस प्रचंड गर्मी में नियमित जलापूर्ति नहीं मिलने के कारण पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
लोगो ने कहा कि इस दिशा में यदि वरीय अधिकारी दो दिनों के अंदर पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं करते हैं तो यहां के सारे ग्रामीण कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे।