गिरिडीह। गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने सोमवार को अपना नामांकन कराया। एनडीए से आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी और इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने अपने अपने समर्थकों के साथ बोकारो समाहरणालय पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान दोनों दलों के कई दिग्गज नेता और काफी संख्या में उनके समर्थक साथ रहे।
नामांकन के दौरान आजसू उम्मीदवार सीपी चौधरी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, विधायक लंबोदर महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मौके पर सीपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में गिरिडीह लोकसभा सीट भी शामिल होगी। कहा जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से 25 मई को होने वाले मतदान में उन्हें बहुमत हासिल होगी।
इधर मथुरा प्रसाद महतो के साथ मंत्री बेबी देवी, झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य समेत पार्टी एवम गठबंधन दल के अन्य नेताओं की उपस्थिति रही। नामांकन परक्रिया पूरी करने के बाद मथुरा महतो ने कहा कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिला है। इस बार लोकसभा चुनाव में भी जनता का भरपूर समर्थन उनके साथ है। जनता के आशीर्वाद से गिरिडीह लोकसभा सीट पर उनकी जीत होगी।