गिरिडीह लोकसभ क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जयराम महतो के चुनावी मैदान में रहने या नहीं रहने के संबंध में तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. बोकारो प्रशासन द्वारा उनका नामांकन प्रपत्र स्वीकार किए जाने के संशय समाप्त हो गया है। इस संबंध में बताया गया की बोकारो प्रशासन ने जयराम महतो के चौथे सेट का नामांकन स्वीकार कर लिया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए जयराम महतो के वकील सोमनाथ शेखर ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 01 मई को जयराम महतो के द्वारा तीन सेट में नामांकन प्रपत्र दाखिल किया गया था। सात मई को नामांकन प्रक्रिया में कुछ त्रुटि को लेकर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उन्हें दोबारा बुलाया गया था.
जबकि 06 मई को जयराम महतो के प्रस्तावक कुलदीप राम ने चौथे सेट का नामांकन कराया था. जिसे निर्वाची पदाधिकारी ने स्वीकार कर लिया है. जयराम के वकील ने बताया कि विधानसभा घेराव मामले में जयराम महतो को न्यायालय से राहत मिल गई है. कोर्ट ने उनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है.