गिरिडीह झारखण्ड

बरगंडा-सिरसिया मार्ग स्तिथ उसरी नदी पर पुल बनकर तैयार, अगले माह खत्म होगा इंतजार

Share This News

पुल के अभाव में लंबे समय से प्रतीक्षारत शहर की बड़ी आबादी को अगले माह से बरगंडा-सिरसिया मार्ग पर स्थित उसरी नदी पर नए पुल का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। ठेकेदार ने पुल का निर्माण पूरा कर दिया है। पुल के दोनों ओर कनेक्टिंग रोड का निर्माण चालू है।

अगले एक माह में आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही इसका उद्घाटन कर इसे चालू कर दिया जाएगा। करीब 6.57 करोड़ की लागत से बने इस पुल के दोनों ओर कनेक्टिंग रोड के निर्माण का काम भी अंतिम चरण में है।

ठेकेदार के कर्मियों का कहना है कि पुल निर्माण पूरा हो गया है। कनेक्टिंग रोड निर्माण के बाद साफ-सफाई और रंग रोगन का काम पूरा होते ही पुल को विभाग के हवाले कर इसके उदघाटन की स्वीकृति दे दी जाएगी।