विशाल सिंह की निर्मम हत्या को लेकर बुधवार को झंडा मैदान में एक सर्वदलीय बैठक हुई। जिसमें इस घटना की कड़ी निंदा की गई।कहा गया कि 24 घंटे के बीत जाने के बाद भी प्रशासन अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है और यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी इस जिले में दर्जनों ऐसे वारदात हो चुकी हैं।
चाहे वह पांडेयडीह में सब्जी बेचने वाली महिला का हत्या हो, मैगजीनिया में छात्रा की हत्या का मामला हो या फिर चरखारी में हत्या हो।घटना से आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना है और इसीलिए सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि शुक्रवार को इस घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इस आंदोलन को मजबूत रूप देने के लिए एक संयोजन समिति का गठन किया गया है। बैठक में स्थानीय विधायक सुदिब्य कुमार सोनू भी उपस्थित हुए।यहां बैठक में गौरी शंकर सिंह, जिला परिषद सदस्य विनय शर्मा, बार एसोसिएशन के महासचिव चुन्नू कांत, माले नेता राजेश सिन्हा, इंजीनियर विनय कुमार सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, शिक्षक संघ के नेता मैनेजर सिंह,अजय राय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।