रोटरी गिरिडीह के सौजन्य से दुर्गा माता बालिका उच्च बालिका मध्य विद्यालय में नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा एक सौ स्कूली बच्चियों और शिक्षकों के आंखों का जांच किया गया। जांच के बाद बताया गया कि जिन बच्चों को चश्मा की आवश्यकता होगी उन्हें रोटरी गिरिडीह के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
शिविर के बाद मौके पर प्रमोटिंग लिटरेसी के तहत सवा सौ बच्चों के बीच स्कूल बैग और स्टेशनरी किट बांटा गया। बताया गया कि रोटेरियन मनीष बरनवाल के सौजन्य से बच्चों के बीच स्टेशनरी किट और सिद्धार्थ जैन के द्वारा स्कूल बैग का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट चेयरमैन तरनजीत सिंह, अध्यक्ष मनीष तर्वे, सचिव आशीष तरवे, प्रशांत बागेड़िया, सुमित बागेडिया, मनीष बरनवाल, तरनजीत सिंह खालसा, विकास बागेडिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।