गिरिडीह। गिरिडीह के बिरनी स्थित पेशम में आयोजित पीएम मोदी की सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। दूर दराज के लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए सभा स्थल पर पहुंच रहे हैं। सभा स्थल पर लोगों की अप्रत्याशित भीड़ इकट्ठा हो गई है और लोगों के आने का कारवां जारी है।
इधर पीएम मोदी के सभा को लेकर सुरक्षा की तगड़ी बंदोबस्ती की गई है। सभा स्थल और उसके आस पास भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा में लगे जवान चप्पे चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
पीएम मोदी के सभा स्थल पर सुरक्षा को लेकर कई आई पी एस और डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों के अलावा अन्य पदाधिकारियों और जवानों को तैनात किया गया है। जगह जगह बैराकेटिंग कर वाहनों की जांच की जा रही है। वही सभा स्थल पर भी सुरक्षा बलों द्वारा सघन जांच किया जा रहा है।