गिरिडीह। लोकसभा चुनाव 2024 और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया। उपायुक्त द्वारा चार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त ने बताया कि जागरूकता रथ विधानसभा वार भ्रमण करेंगे और जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। सभी जागरूकता रथों को धनवार, बगोदर, जमुआ और गांडेय चार विधानसभा वार टैग किया गया है।
कहा इन जागरूकता रथ एक एक विधानसभा क्षेत्र के गांव टोला का भ्रमण करेंगे और मतदाताओं को मतदान तिथि के साथ अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने का काम करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि विशेष कर जिन बूथों पर पूर्व में मतदान का प्रतिशत कम रहा है प्रचार वाहन उन बूथों पर पहुंचेगी और जागरूकता फैलाई जायेगी। कहा प्रचार वाहन को रवाना करने का मुख्य उद्देश्य मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करना है। मौके पर अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।