गिरिडीह पुलिस की मुस्तादी ने जिले में होने जा रही किसी बड़े अनहोनी को रोक दिया। 29 मई में को शाम 5:00 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली, कि काले रंग की मोटरसाइकिल से ग्राम -बसगाना, कुमहरपिटनी नदी के किनारे से दो व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं।
खबर के सत्यापन के लिए 5:30 बजे आनन फानन में पुलिस ने दलबल के साथ चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग के दरमियान जब पुलिस को काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो सवार दिखे तो, पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार अपनी गाड़ी को पीछे करने लगे। पुलिस की मुस्तादी से वह दोनों भागने में कामयाब नहीं रहे और पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
मोटरसाइकिल चालक के बाएं कमर से एक देसी कट्टा तथा मोटरसाइकिल में पीछे सवार व्यक्ति के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस पुलिस ने जप्त किया है। पकड़े अभियुक्त में एक का नाम छोटू अंसारी उर्फ लंगड़ा मियां, उम्र 32 वर्ष, पिता का नाम स्वर्गीय मुशर्रफ हुसैन उर्फ मॉडल मियां, ग्राम द्वारा पहाड़ी थाना जमुआ का रहने वाला है तथा दूसरा अभियुक्त विकास कुमार साहू, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता का नाम उमाशंकर साव, द्वारपहरी, थाना बरकट्ठा, जिला गिरिडीह का बताया जा रहा है। दोनों ही व्यक्ति पहले से भी आपराधिक मामलों में नामजद है।
पुलिस ने दोनों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, बजाज पल्सर मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जप्त किए हैं। पुलिस की इस कार्यवाही के दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया, पुलिस निरीक्षक सरिया अचल, आकाश भारद्वाज भरकट्टा ओपी प्रभारी, आरक्षी 1052 अमित कुमार यादव तथा भरकट्टा आप चौकीदार शामिल रहे।