Site icon GIRIDIH UPDATES

कल चार जून को होने वाले मतगणना की तैयारियों को लेकर आज समाहरणालय सभागार कक्ष में डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की

Share This News

कल चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारीयों को लेकर आज समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सभी संबंधित अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया गया।

इस दौरान सभी को मतगणना दिवस को लेकर सभी को उनके दायित्वों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन को उचित अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। ब्रीफिंग के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी को उनके प्रतिनियुक्ति स्थल के बारे में जानकारी दी गयी।

उन्होंने सभी को जानकारी दिया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में सभी अपने कार्य दायित्व का निर्वहन करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे अपने वरीय पदाधिकारीयों को त्वरित सूचित करेंगे।

उन्होंने सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अपने ड्यूटी स्थल पर अपने टीम के साथ स-समय प्रतिनियुक्ति रहेंगे। उन्होंने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का मतगणना परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी लोग भयमुक्त होकर ईमानदारी पूर्वक चुनाव प्रक्रिया का संचालन करेंगे।

Exit mobile version