Site icon GIRIDIH UPDATES

पचम्बा बाजार समिति में मतगणना शुरू, 24 चक्र में होगी मतगणना, त्रिस्तरीय अभेद सुरक्षा व्यवस्था के किये गये हैं उपाय

Share This News

गिरिडीह जिला प्रशासन ने कोडरमा संसदीय क्षेत्र ओर गांडेय विधानसभा उपचुनाव की होने वाली मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के चाक – चैबंद व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. व्रजगृह के आस – पास तीन स्तरीय सुरक्षा केकड़े उपाय किये गये है। अर्धसैनिक बलों को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।

 

सुबह 7.45 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम को मतगणना हॉल में ले जाया जा रहा था. गिरिडीह के उपायुक्त सह कोडरमा के निर्वाची पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बताया कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लिए लिए 19 टेबल और 24 राउंड, बरकट्ठा के लिए 21 टेबल और 24 राउंड, धनवार के लिए 19 टेबल और 24 राउंड, बगोदर के लिए 21 टेबल और 23 राउंड, जमुआ के लिए 19 टेबल और 23 राउंड, वहीं गांडेय विधानसभा के लिए 19 टेबल और 21 राउंड में मतगणना किया जाएगा.

पोस्टल बैलट मतगणना के लिए 19 टेबल बनाए गए हैं। इधर मतगणना की लेकर बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो गया. मतगणना स्थल के बाहर मुख्य गेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कर्मियों को प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही थी. वंही किसी को भी मोबाइल अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. बाजार समिति में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.

Exit mobile version