Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में अखिल भारतीय नाटक शास्त्री लोक नृत्य कला संगम प्रतियोगिता का हुआ हुआ शुभारंभ

Share This News

22 वां अखिल भारतीय नाटक शास्त्रीय नृत्य लोक नृत्य प्रतियोगिता कला संगम का शुभारंभ सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया बताया गया की कला संगम स्थापना के 60 वे वर्ष के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी 22 वा अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक लोक नृत्य प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन सवेरा सिनेमा हॉल में आयोजित की गई है जिसमें देशभर से कलाकार पहुंचकर अपनी कलाकारी दिखाएंगे
इस बार 4 भाषाओं के नाटक प्रतियोगिता के द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें असमिया उड़िया बंगला तथा हिंदी भाषा के नाटक मंचित किए जाएंगे।

वही मौके पर कला संगम के सचिव सतीश कुंदन, संरक्षक सतविंदर सिंह सलूजा, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ,डॉ गुलवंत सिंह मोगिया, राजू बगड़िया लोजपा लोजपा नेता राजकुमार राज अजय कुमार सिन्हामंटू , राजेश सिन्हा,शिवेंद्र प्रसाद सिन्हा ,मदन मंजरवे,राजेश सिन्हा, मनोज कुमार मुन्ना, नीतीश आनंद, राज कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा ,सुनील मंथन आदि मौजूद थे।

Exit mobile version