गिरिडीह झारखण्ड धर्म

पारसनाथ में 15 जून से होगा रामकथा का आयोजन, आयोजक समिति ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह के मशहूर तीर्थ स्थल पारसनाथ स्थित मकरसंक्रांति मेला मैदान में 15 जून से रामकथा का आयोजन होगा। रामकथा आयोजक समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 15 जून से 23 जून तक चलेगा। इस कार्यक्रम में मोरारी बापू के द्वारा कथावाचन और प्रत्येक दिन धार्मिक प्रवचन किया जाएगा।

इस संबंध में आयोजक समिति ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 15 जून को संध्या 4 बजे से 7 बजे तक रामकथा किया जायेगा। 16 जून से 23 जून तक प्रत्येक दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम के दौरान सभी श्रद्धालुओं के लिए आयोजक समिति की तरफ से निशुल्क भोजन और प्रसाद की व्यवस्था भी रहेगी।

प्रेस वार्ता में प्रदीप जिंदल गाजियाबाद, गौरव अग्रवाल, सीए जी के गर्ग दिल्ली, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश जालान, बांके बिहारी शर्मा, प्रदीप, अग्रवाल, सीए संजय शर्मा, सरवन केडिया, दिनेश खेतान, संजय बुधौलिया, सीए विकास खेतान, साहिल शर्मा उपस्थित थे।