Site icon GIRIDIH UPDATES

छोटू यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज, परिजनों ने थाना पहुंच कर जताई नाराजगी

Share This News

गिरिडीह। सिहोडीह निवासी छोटू यादव के हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने नगर थाना पहुंच कर पुलिस से फरियाद लगाई। घटना के 20 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में नाराजगी है।

मृतक छोटू यादव की पत्नी अमीषा कुमारी अपने परिजनों के साथ बुधवार को नगर थाना पहुंची और पुलिस से हत्यारोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मृतक की पत्नी को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। मौके पर मृतक छोटू यादव की पत्नी ने बताया कि हत्याकांड को 20 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक मुख्य आरोपी और उसके अन्य सहयोगी पुलिस गिरफ्त से आजाद हैं।

हत्यारोपियों की तरफ से लगातार परिवार वालों को धमकी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा पुलिस जल्द से जल्द सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार करे ताकि उनका परिवार चैन से जी सके। बताते चलें कि बीते 15 मई को सिहोडीह का रहने वाला छोटू यादव सुबह के लगभग 8 बजे उसके घर में चल रहे विवाद को लेकर वकील से मिलने कोर्ट आ रहा था। इसी दौरान बैंक ऑफ इंडिया टैक्सी स्टैंड के पास 8–10 युवकों ने उसे घेर कर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में छोटु यादव गंभीर रूप से घायल हुआ था।

इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर नगर थाना में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने 17 मई को हत्याकांड में शामिल एक आरोपी चांद दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि अन्य आरोपी राहुल यादव, प्रकाश यादव, प्रदीप यादव, रामा दास, प्रीतम यादव अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इधर पूरे मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version