Site icon GIRIDIH UPDATES

दिव्यांग जन कल्याण संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन के माध्यम से 10 सूत्री मांग के प्रति कराया ध्यान आकृष्ट

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का स्वागत झारखंड विकलांग संघर्ष समिति के द्वारा किया गया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत वर्मा दिव्यांग जन कल्याण संघ गिरिडीह के जिलाध्यक्ष राजेश्वर तिवारी, सचिव आकाश सिंह, उपाध्यक्ष मोहम्मद नसीमुद्दीन, सदस्य आबिद अंसारी ने संयुक्त रूप से सांसद का स्वागत किया और उन्हें बधाइयां दी।

इस दौरान दिव्यांग जन कल्याण संघ के द्वारा सांसद को अपनी 10 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को धरातल पर लागू करने, सरकारी नियुक्ति में आरक्षण के अनुसार दिव्यांगो की नियुक्ति, दिव्यांगों के लिए मोटर चलित वाहन उपलब्ध कराने,

पीएम मुद्रा लोन के तहत दिव्यांगो को शत प्रतिशत अनुदान पर लोन उपलब्ध कराने, पीएम आवास योजना के तहत 40 प्रतिशत से ऊपर के दिव्यांगो को आवास के साथ शौचालय की व्यवस्था देने, सामाजिक सुरक्षा और गरीबी उन्मूलन योजनाओं में दिव्यांग के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने, अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खेलों में दिव्यांग खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति, पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव में दिव्यांगो का सीट आरक्षित करने, दिव्यांग पेंशन में प्रत्येक वर्ष बढ़ोत्तरी और आठवीं से लेकर उच्च शिक्षा दिव्यांग एवं उनके बच्चों के लिए मुफ्त व्यवस्था कराने की मांग शामिल है।

Exit mobile version