गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह पुलिस ने दो अपराधियों को दौड़ा कर पकड़ा, जमशेदपुर से चोरी का वाहन लेकर भाग रहे थे

Share This News

गिरिडीह के नगर थाना और बेंगाबाद पुलिस ने रविवार को जमशेदपुर से चोरी का वाहन लेकर भाग रहे दो अपराधियों को पकड़ा है। बताया जाता है कि गिरिडीह पुलिस को जमशेदपुर के आजाद नगर थाना पुलिस के द्वारा रविवार की सुबह सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी चोरी का टाटा सूमो वाहन लेकर गिरिडीह की ओर भाग रहा है।

सूचना पर नगर पुलिस तुरंत रेस हुई और बेंगाबाद थाना पुलिस को अलर्ट करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी। गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा होने के कारण अपराधियों के लोकेशन पर पुलिस तुरंत पहुंच गई।

पुलिस को देखते ही दोनों गाड़ी को तेज़ गति से गिरिडीह की ओर लेकर भगाने लगे। पुलिस ने दोनों का पीछा करना शुरू किया तो भागने के दौरान अपराधियों की गाड़ी नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा पावर हाउस के पास एक पोल से टकरा गई। जिसके बाद दोनों अपराधी गाड़ी से उतर कर भागने लगे।

पुलिस ने दोनों को खदेड कर चोरी का टाटा सूमो वाहन संख्या JH05T-0676 के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधी मानगो पुरलिया रोड़ निवासी मो सफिक अली पिता मो फयाद अली और दूसरा उलीडीह थाना निवासी राशिद हुसैन उर्फ चिकना पिता मुजमिल हुसैन है।