गिरिडीह झारखण्ड

19 जून से 26 जून तक चलेगा नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान, उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Share This News

गिरिडीह। 19 जून से 26 जून तक जिला भर में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस अभियान की शुरुआत करते हुए बुधवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय परिसर से तीन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त ने कहा मादक पदार्थों के व्यापार संलिप्त तस्करों और इसका उपयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी। इस जागरूकता रथ के माध्यम से समाज में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा। विशेष कर युवा वर्ग और किशोर वर्ग को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम चलाया जायेगा।

स्कूली बच्चों के बीच निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता, प्रभात फेरी एवं हाट बाजार में नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान की सफलता के लिए पूरी प्रशासनिक टीम से सहयोग की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि युवा वर्ग और अगली पीढ़ी को नशा के क्षेत्र में जाने और मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव से बचाने में सभी अपनी भूमिका निभाएं।