गिरिडीह झारखण्ड

बगोदर से तीन बाल श्रमिकों को किया गया रेस्क्यू, जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने की कारवाई

Share This News

गिरिडीह। बुधवार को बाल श्रमिकों के विरुद्ध गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने बगोदर में विभिन्न प्रतिष्ठानों में धावा बोलकर तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। धावा दल ने बगोदर के विभिन्न होटलों एवं ढाबा में दबिश दी और तीन बाल श्रमिकों को प्लेट, ग्लास, कप धोते एवं अन्य काम करते हुए पाया।

मौके पर टीम द्वारा तीनों बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कराया गया और उन्हें बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया। धावा दल का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन अधिकारी बसंत महतो कर रहे थे। जबकि टीम में बाल संरक्षण इकाई के हिरामन महतो, बचपन बचाओ आंदोलन नीति आयोग की जिला समन्वयक अंजली बिन, बनवासी विकास आश्रम और कैलाश स्त्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सुरेश शक्ति, उत्तम कुमार, उदय कुमार सोनी समेत अन्य लोग शामिल थे।

बता दें कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला भर में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर 01 जून से 30 जून तक अभियान चलाया जा रहा है।