गिरिडीह। देवरी थाना क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीण चिकित्सक के पुत्र पवन दास के अपहरण कांड में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं। अपराधियों द्वारा पवन दास के अपहरण में अपराध कर्मियों ने लूटी गई ओमनी कार का प्रयोग किया था। पुलिस टीम द्वारा अपहरण कांड में प्रयोग किया गया ओमनी कार, एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा गोली, बाइक, मोबाइल फोन समेत अन्य चीजें बरामद की गई है।
अपराधियों की गिरफ्तारी जिला के अलग अलग थाना क्षेत्रों से की गई है। गुरुवार को जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि बीते 13 जून की रात देवरी के चतरो निवासी ग्रामीण चिकित्सक लक्ष्मण दास के पुत्र पवन दास का अपहरण अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा कर लिया गया था।
अपहरण के बाद एसपी की मॉनिटरिंग में पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर पवन दास को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया था। जिसके बाद पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। गिरफ्तार अपराधियों में जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा निवासी महेश कुमार वर्मा, पचम्बा थाना क्षेत्र के जगपतारी का रहने वाला सद्दाम अंसारी, नवडीहा थाना क्षेत्र के बरहाडीह का रहने वाला राज कुमार वर्मा, गांवा थाना अंतर्गत मानपुर निवासी मोहम्मद मुजफ्फर, देवरी थाना क्षेत्र के तुहियो का रहने वाला संजय पासवान और कोशोगोंदोदिघी का रहने वाला संजय राम शामिल है।
एसपी ने बताया कि अपहरण कांड में शामिल सभी अपराध कर्मियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। सभी के विरुद्ध जिला के अलग अलग थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया गया कि अपहरण के लिए अपराध कर्मियों ने जिस ओमनी कार का इस्तेमाल किया था उसकी लूट 04 जून को पचम्बा थाना क्षेत्र से इन्हीं अपराध कर्मियों द्वारा की गई थी।