शहर के विभिन्न होटलों व ढाबों में अवैध रूप से परोसी जा रहे शराब की सूचना पर शनिवार को एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर पचंबा थाना इंस्पेक्टर सह प्रभारी मंटू कुमार के नेतृत्व में औचक जांच अभियान चलाया गया। देर रात चलाए जा रहे अभियान के बीच अवैध धेधेबाजों में अफरा-तफरी मची रही।
वहीं शराब पी रहे लोग इधर-उधर भागते नजर आए। विदित को पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो से लेकर पचंबा से लेकर तेलोडीह व बुढ़वा तालाब के आसपास स्थित ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाई जाती है।
लिहाजा शाम ढलते ही इन ढाबों में लोगों की काफी भीड़ रहती है। अभियान के बाबत मंटू कुमार ने कहा कि एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।