Site icon GIRIDIH UPDATES

वाहन चेकिंग के नाम पर जेवर कारोबारी को रोका, दिन दहाड़े पिस्टल सटा कर लूटी तीन सोने की अँगूठी

Share This News

गिरिडीह के स्टेशन रोड के समीप अंटा बंग्ला के पास अपराधियों ने वाहन चेकिंग के नाम पर आभूषण कारोबारी सुरेंद्र भदानी को रोका और पिस्टल का भय दिखाकर हाथ में पहने हुए तीन अंगूठी निकलवा लिए, इसकी कीमत डेढ़ लाख बतायी जा रही है। घटना आज सोमवार दोपहर करीब दो बजे की बतायी जा रही है।

बताया जा रहा है कि बड़ा चौक स्थित न्यू मोती ज्वेलर्स के 75 वर्षीय मालिक सुरेंद्र भदानी बैंक से पैसे जमा कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान स्टेशन रोड से बाभनटोली जाने के क्रम में दो अपराधियों एक ही बाइक से उन्हें ओवरटेक कर रोका और उनसे हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछा और ये भी कहा कि वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है। इसके बाद दोनों अपराधियों ने जेवर कारोबारी को अंटा बंग्ला मैदान के समीप ले गए। जहां पिस्टल सटाकर अपराधियों ने उनके हाथ से तीन अंगूठी खोलवा लिए।

इस बीच एक और अपराधी बाइक से वहां आ पहुंचा। इसके बाद तीनों अपराधी उनकी अंगूठी लेकर फरार हो गए। अपराधियों द्वारा पिस्टल सटाकर कारोबारी भी छिनतई की खबर कारोबारियों में दहशत है। इधर जेवर कारोबारी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया।जिसके बाद उनके परिजन अंटा बंग्ला के समीप पहुंचे और घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आस पास की लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

Exit mobile version