गिरिडीह झारखण्ड

अवैध लॉटरी चलाने वाले के विरुद्ध कारवाई, पांच गिरफ्तार भारी मात्रा में लॉटरी का टिकट बरामद

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह के शहरी इलाके में अवैध रूप से लॉटरी टिकट बेचने वालों के विरुद्ध पोलिस ने करवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना और मुफ्फसिल थाना की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला स्थित ठिकाने पर छापेमारी की और मौके पर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

छापेमारी के क्रम में धंधेबाजों के ठिकाने पर से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी का टिकट बरामद किया गया है। बताया गया कि बरामद लॉटरी टिकट की अनुमानित मूल्य 14 लाख से अधिक है। इस कारवाई में पंजाबी मोहल्ला निवासी अनिल कुमार, अभिषेक कुमार दास, आदित्य दास,मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झारियागादी का रहने वाला इम्तियाज अंसारी और पचम्बा थाना क्षेत्र का रहने वाला तालिब खान को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि पंजाबी मोहल्ला स्थित मदन बरनवाल के मकान में अवैध रूप से लॉटरी का धंधा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। बताया गया कि इस संबंध में नगर थाना में कांड अंकित करते हुए सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि अवैध लॉटरी का कारोबार संचालित करने वाले युवकों को पैसे डबल करने का लालच देकर उन्हें लॉटरी के जाल में फसाने का काम करते थे। कहा कि इस अवैध कारोबार से जुड़े अहम सुराग पुलिस के हाथ लगा है। जल्द ही इस धंधे का मास्टरमाइंड सहित शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।