Site icon GIRIDIH UPDATES

अस्पताल में गड़बड़ी की जांच शुरू, डीसी के निर्देश पर टीम पहुंची अस्पताल, कर्मियों से की पूछताछ

Share This News

गिरिडीह के गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वित्तीय गड़बड़ी सामने आने के बाद सोमवार को उपायुक्त के द्वारा गठित टीम जांच को गावां पहुंची। इस टीम में जिला लेखा पदाधिकारी अनन्त कुमार मिश्रा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रेखा झा, जिला लेखा प्रबंधक सुमित कुमार, लेखा पाल एनटीइपी रविकांत सिन्हा, एसीएमओ परमेश्वर मिश्रा एवं जिला सलाहकार कुणाल भारती शामिल थे। जांच टीम के आते ही परिसर में हड़कंप मच गया। शनिवार को ही एक आदेश जारी कर सोमवार को सभी कर्मियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था।

उपस्थित टीम ने सभी कर्मियों से अलग अलग पूछताछ की। वहीं निवर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार, बीपीएम प्रमोद बरनवाल से अलग कमरे में पूछताछ की।

पूछताछ में परत दर परत गड़बड़ी की पोल खुलती जा रही है। हालांकि इस संबंध में जांच कर रहे पदाधिकारी इस समय कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। इनका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सही जानकारी दे पाएंगे। पदाधिकारियों के द्वारा अस्पताल के सारे रजिस्टर, स्टॉक, दवा भंडार आदि का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।

Exit mobile version