क्रीड़ा भारती गिरिडीह द्वारा श्री हनुमान जन्मोउत्सव सह क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस के अवसर पर अलकापुरी स्थिति रेडॉन जिम में बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ये जानकारी क्रीड़ा भारती गिरिडीह के जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ने दी उन्होंने बताया कि आज हनुमान जन्मोउत्सव के दिन ही महाराष्ट्र में क्रीड़ा भारती संगठन की स्थापना की गई थी और आज भारत के प्रत्येक जिले में क्रीड़ा भारती खेल और खिलाड़ियो को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि हनुमान जी को ताकत और साहस का प्रतीक भी माना जाता हैं इस लिए ही आज के दिन हर साल क्रीड़ा भारती गिरिडीह द्वारा ताकत और साहस खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती है जिसके निमित है आज बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गिरिडीह के अलग अलग जिम से लगभग 50 खिलाड़ियो ने इसमें भाग लिया और अपने साहस और ताकत को आजमाया।
ये प्रतियोगिता 5 अलग अलग वजन भार कटेगरी में कराया गया जिसमें महिला वर्ग के 65 कीलोग्राम में संजुक्त रूप से प्रथम स्थान सृष्टि मोदी और अलका मिश्रा रही ।
वही बालक वर्ग के अंडर 60 किलोग्राम में प्रथम विशाल द्वितीय बिटू और तृतीय सोनू रहे।अंडर 65 किलोग्राम में प्रथम माइकल द्वितीय विक्की और तृतीय संतोष अंडर 70किलोग्राम में प्रथम प्रशांत कुमार ,अंडर 75 किलोग्राम में प्रथम रवि द्वितीय जसदिप और तृतीय अरुण तथा ओवर 80 कीलोग्राम में प्रथम सुलेन्दर द्वितीय कर्तव्य और तृतीय राजू रहे।
सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडॉन जिम के निदेशक सूरज चौधरी, जिम के सदस्य बीरू बर्मा,पंकज पांडेय,क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष राजेन्द्र तर्वे, उपाध्यक्ष सूंदर पाण्डेय, जिला मंत्री-अमित स्वर्णकार कार्यकारणी सदस्य सुधीर आनंद एंग अन्य सभी सदस्यों का अहम सहयोग रहा।