Site icon GIRIDIH UPDATES

जाम की समस्या से निजात के किए बैठक कर बनाई गई रणनीति, व्यवस्था सुधारने के लिए एक सप्ताह का दिया गया समय

Share This News

 

गिरिडीह। गिरिडीह शहरी इलाके में जाम की समस्या का हल निकालने के किए बस, टेंपो, टोटो एसोसिएशन के सदस्यों, ठेला वेंडर, सिविल सोसाइटी के सदस्यों, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक महकमा की एक महत्वपूर्ण बैठक सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में एसडीएम के अलावे उपनगर आयुक्त विशाल दीप खलको, सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी, डीएसपी कौशर अली, सहायक उप नगर आयुक्त अशोक हांसदा, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, नगर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, पचम्बा थाना प्रभारी और यातायात प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में शहरी इलाके में बढ़ती जाम की समस्या और इससे उत्पन्न होने वाली अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में शहरीं क्षेत्र में सड़क किनारे के फूटपाथी दुकानों और ठेला खोमचे को हटाकर वेंडर जोन में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। साथ ही शहर की सड़कों पर चलने वाले अनगिनत टोटो के लिए रूट निर्धारित करने का मसौदा तैयार किया गया।

इसके अलावा सवारी बैठाने के लिए बस एवं टेंपू चालकों की मनमानी तरीके से वाहन को जहां तहां रोकने पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए प्रशासन से एक सप्ताह का समय मांगा। मौके पर एडीएम विस्पुते ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी प्रतिनिधि व्यवस्था को बदल कर सुधार करें अन्यथा प्रशासन कारवाई को बाध्य होगी। कहा गुटपाथी दुकानदारों और दुकानों के सामने ठेला खोमचा लगाने वालों को एक निर्धारित स्थान पर दुकान लगाने की हिदायत दी जाएगी।

साथ ही टोटो चालकों को निर्धारित रूट पर वाहन चलाने की अनुमति मिलेगी। मनमानी करने वाले चालकों के विरुद्ध करवाई की जाएगी। मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने बैठक पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा प्रशासन जाम की समस्या को लेकर गंभीर है। सभी को व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी गई है।

Exit mobile version