गिरिडीह। निर्माण पाइप एंड टैंक की तरफ से भागलपुर के संहौला स्थित नंदिता हार्डवेयर में पलंबर मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा पलंबर को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। मौके पर बताया गया कि निर्माण पाइप एंड टैंक कंपनी कभी अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करता है।
यही कारण है कि निर्माण पाइप आरंभ से लेकर आज तक पलंबर की पहली पसंद बनी हुई है। पलंबर काम के लिए निर्माण पाइप का चुनाव करते हैं। बताया गया कि निर्माण कंपनी 15 वर्ष पुरानी कंपनी है। यह कंपनी पाइप और टैंक के निर्माण में सबसे उत्तम क्वालिटी का माना जाता है।
कंपनी के द्वारा कई तरह की पीवीसी पाइप का निर्माण करती है। अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता और स्ट्रॉन्ग सेल की वजह से निर्माण पाइप एंड टैंक पूरे बिहार, झारखंड और बंगाल में फैल चुका है।