गिरिडीह झारखण्ड धर्म

गिरिडीह में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु, देखे तस्वीरे

Share This News

गिरिडीह में रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान गिरिडीह के आईसीआर रोड स्थित पुरातन शिवालय से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रह को सुसज्जित रथ पर बैठा कर नगर भ्रमण कराया गया।

 

रथ यात्रा के दौरान जय जगन्नाथ के जयकारे से पूरा नगर गुंजायमान रहा वहीं
काफी संख्या में श्रद्धालु मौके पर मौजूद रहे। नगर भ्रमण के पूर्व पुजारी सतीश मिश्रा के द्वारा पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा का पूजन कर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन मिठाई आदि भोग अर्पित किया गया।

इस दौरान भगवन जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा को श्रद्धालु माथे पर लेकर रथ में बिठाया। नगर भ्रमण के पश्चात भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ 7 दिनों तक मौसी बाड़ी अर्थात गांधी चौक स्थित छोटकी काली मंडा में निवास कर भक्तों को दर्शन देंगे। जहां सातों दिन पूरे विधि-विधान के साथ पूजन आरती होगी। इसके बाद पंचांग के मुताबिक आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को भगवान वापस मंदिर में प्रवेश करेंगे।