गिरिडीह झारखण्ड

झामुमो जिला उपसचिव ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को सौंपा अठसूत्री मांगपत्र।

Share This News

गिरिडीह। झामुमो के जिला उपसचिव सईद अख्तर ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को आठसूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को सईद अख्तर अपनी टीम के साथ नया परिषदन भवन पहुंचकर अल्पसंख्यक आयोग से मुलाकात की और उन्हें मांगपत्र दिया।

इस संबंध में सईद अख्तर ने बताया कि मांगपत्र में मोबलिंचिंग के मामले को लेकर अविलंब कानून पारित करने, पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजा का अविलंब भुगतान करने की मांग मुख्य रूप से है।

इसके साथ ही उर्दू शिक्षक के रिक्त 3712 पदों पर उर्दू शिक्षकों की बहाली समेत अन्य मांगे शामिल है। उन्होंने कहा कि आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। साथ ही इसकी प्रतिलिपि विभागीय मंत्री को भी दिया गया है। मौके पर वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू, बुलंद अख्तर रूमी, गुलाम अब्दुस्समद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।