Site icon GIRIDIH UPDATES

लायंस क्लब इंटरनेशनल ने आयोजित किया स्कूलिंग कार्यक्रम

Share This News

गिरिडीह। लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322 ए के रीजन V 13 कल्ब के पदाधिकारियों का स्कूलिंग सेलिब्रेशन कार्यक्रम सिरसिया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजन चेयर पर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा ने किया जबकि संचालन जॉन चेयर पर्सन लायन धर्मप्रकाश ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सीमा बाजपाई उपस्थित हुई।

वहीं फैकल्टी के रूप में पूर्व जिला पाल लायन राहुल वर्मा, प्रथम जिलापाल लायन संजय कुमार, द्वितीय उप जिलापाल लायन शुभ्रा मजूमदार लायन सुजीत कुमार और लायन दिनेश पूरी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत बुके दे कर किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलापाल लायन सीमा बाजपाई ने किया।

कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान लायन राहुल वर्मा ने क्लब के पदाधिकारियों से क्लब को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने की अपील की ताकि क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके। कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है, जिसे मानव सेवा कार्यों में विश्व में पहला स्थान प्राप्त है। बताया गया कि यह कार्यक्रम लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट के द्वारा आयोजित किया गया था।

जिसमें गिरिडीह, देवघर, दुमका के सभी क्लब के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में लायन दशरथ प्रसाद, लायन संजय कुमार सिंह, लायन राजेश गुप्ता, लायन सुदीप गुप्ता, लायन राहुल प्रसाद, लायन अमरनाथ मंडल, लायन विकास गुप्ता, लायन राहुल कुमार बर्मन, लायन विकास कुमार वर्मा, लायन शत्रुध्न सिंह, लायन अवनीश अंशु समेत क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version