Site icon GIRIDIH UPDATES

सार्वजनिक नाला को बंद करने से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, गिरिडीह विधायक व उपायुक्त को आवेदन दे कर की गई कारवाई की मांग

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 बाभनटोली स्थित काली बाबू हत्ता कॉलोनी में सार्वजनिक नाला को कुछ लोगों द्वारा बंद कर दिए जाने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। सड़क पर बहते गंदे पानी के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है। वहीं पूजा पाठ करने के लिए मंदिर जाने वाली महिलाओं और स्कूली बच्चों को भी बहुत परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय निवासियों ने उपायुक्त को आवेदन दे कर उचित कारवाई की मांग की है। इस संबंध में स्थानीय महिला एवं पुरुषों ने बताया कि काली बाबू हत्ता कॉलोनी से होकर सार्वजनिक नाला बगल के तलब एवं खेत में जाता है। वर्षों से इस नाला में राजेंद्र नगर, बाभनटोली समेत अन्य मुहल्ले का पानी बहता रहा है।

मगर कुछ माह पूर्व स्थानीय निवासी गोलू सिंह, मनोहर सिंह एवं संतोष सिंह ने दबंगई पूर्वक सार्वजनिक नाला को ईंट पत्थर डाल कर बंद कर दिया। उक्त लोगों ने नाला को अपनी जमीन पर बना हुआ बता कर उसे बंद कर दिया है। जिस कारण नाला का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा है। लोगों ने कहा कि जब मुहल्लावासी इस संबंध में उपरोक्त लोगों से पूछताछ करना चाहते हैं तो वे लोग गाली गलौज पर उतारू हो जाते हैं।

लोगों का कहना है सदियों से इस नाले से पानी बह कर बगल स्थित तालाब में जाता था। मगर नाला बंद कर देने से काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि पूर्व में भी इस आशय का आवेदन नगर निगम, गिरिडीह सदर विधायक, गिरिडीह डीसी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के पास दिया गया है।

Exit mobile version