Site icon GIRIDIH UPDATES

अर्गाघाट स्थित नांदल्ली बाबा के समाधि पर हुई चादरपोशी, कई श्रद्धालु हुए शामिल

Share This News

गिरिडीह। शहर के अर्गाघाट स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में स्थित नांदल्ली बाबा के समाधि पर चादरपोशी की गई। मौके पर काफी संख्या में शहरवासियों ने पहुंच कर बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाया। इस अवसर पर यहां भजन कीर्तन का आयोजन भी हुआ। जिसमें कई बाहरी कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

चादरपोशी कार्यक्रम के दौरान यहां नांदल्ली बाबा की समाधि पर शुद्ध घी का हलवा बना कर भोग चढ़ाया गया। बताया गया कि बाबा की समाधि पर चादरपोशी का 76 वां वर्ष है। इसकी शुरुआत कविता मेडिसिन के मुकेश केशरी के दादा एवं पिता की अगुवाई में हुई थी। उन्हीं की अगुवाई में अर्गाघाट के निवासी द्वारा समाधि पर चादरपोशी की परंपरा आगे बढ़ी। वर्तमान समय में भी चादरपोशी की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर वर्ष यहां धूम धाम से समाधि पर चादर चढ़ाया जाता है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कविता मेडिसिन के मुकेश केशरी, कुंदन सिन्हा, गोविंद यादव, पवन यादव, राहुल कुमार, आदित्य यादव, विशाल यादव, विष्णु गोप, प्रदीप गोप, दीपक साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version