गिरिडीह। अवैध रूप से महुआ शराब के कारोबार के विरुद्ध उत्पाद विभाग की टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव में बड़ी करवाई की है। इस कारवाई के तहत सोनबाद में दर्जनों घरों में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में महुआ और शराब जब्त किया गया है।
बताया गया कि छापेमारी के दौरान लगभग 2 हजार 7 सौ 50 किलोग्राम महुआ बरामद किया गया है, जबकि 310 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। करवाई के दौरान शराब चुलाई के लिए रखा गया जावा महुआ और शराब बनाने वाली भट्ठियों को नष्ट किया गया है।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोनबाद गांव में महुआ शराब के कारोबार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी।
करवाई के बाद सभी को अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री बंद करने और इस कारोबार पर अंकुश लगाने का सख्त हिदायत दिया गया है। वहीं महुआ शराब के अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कारवाई की जा रही है। बताया गया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।